Unified Pension Scheme: मोदी सरकार (Modi Government) ने UPS की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के साथ ही आर्थिक स्थिरता (Economic Stability) बनाए रखना है। पुरानी पेंशन योजना जिससे राज्य सरकारों पर अतिरिक्त आर्थिक दवाब आता था, उसके विपरीत UPS एक स्थायी समाधान प्रदान करती है जो पेंशन सुरक्षा और वित्तीय जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाती है। इस योजना में सरकार और कर्मचारियों दोनों का योगदान शामिल है, जिससे एक मजबूत पेंशन प्रणाली सुनिश्चित होती है, बिना आवश्यक सेवाओं से समझौता किए। यह योजना सरकार की फाइनेंसियल इंक्लुसिविटी और स्थिरता की व्यापक रणनीति को दर्शाती है।
#UnifiedPensionScheme #EconomicStability #PensionReform #ModiGovernment
~PR.89~GR.121~HT.96~